Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

Delhi Nursery Admission 2023: नर्सरी दाखिले के लिए एक दिसंबर से दौड़ शुरू होगी, देखिए एडमिशन शेड्यूल व जरूरी दस्तावेजों की सूची



 Delhi Nursery Admission 2023: नर्सरी दाखिले के लिए एक दिसंबर से दौड़ शुरू होगी, देखिए एडमिशन शेड्यूल व जरूरी दस्तावेजों की सूची

Delhi Nursery Admission 2023-24 : निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले (नर्सरी, केजी और पहली कक्षा) की दौड़ एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 की सामान्य सीटों के लिए शिक्षा निदेशालय ने दाखिला कार्यक्रम जारी किया। स्कूलों में दाखिले को लेकर आवेदन फॉर्म एक दिसंबर से उपलब्ध होंगे।दाखिला कार्यक्रम को लेकर निदेशालय की निजी स्कूल शाखा के उप शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह और निदेशक (शिक्षा) हिमांशु गुप्ता ने परिपत्र जारी किया है।

28 नवंबर तक मानदंड अपलोड करने होंगे परिपत्र के अनुसार, एक दिसंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूलों को 28 नवंबर तक दाखिले से जुड़े मानदंड और प्वाइंट निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। अगले वर्ष जनवरी में दाखिले को लेकर चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी, जबकि दूसरी सूची फरवरी में आएगी। दाखिले की पूरी प्रक्रिया मार्च में समाप्त होगी।अभी आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणी से जुड़ी सीटों के लिए दाखिला कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

पंजीकरण शुल्क 25 रुपये निजी स्कूल दाखिला आवेदन के लिए अभिभावकों से पंजीकरण शुल्क 25 रुपये से अधिक नहीं ले सकते हैं। स्कूलों को दाखिला कार्यक्रम स्कूली के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा। अभिभावकों के लिए प्रॉस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक होगी। दाखिला के लिए स्कूलों को अभिभावकों को 23 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराने होंगे।

25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस की सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और विशेष बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होगी। साथ ही प्रवेश स्तर पर सीटों की संख्या पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रवेश स्तर की कक्षाओं में सीटों की उच्चतम संख्या से कम नहीं होगी। स्कूलों को प्रवेश स्तर की सभी कक्षाओं की सीटों की उपलब्धता की जानकारी निदेशालय की वेबसाइट के मॉड्यूल पर देनी होगी। प्रक्रिया का स्वागत एक्शन कमेटी ऑफ अनएडेड रिकॉग्नाइज्ड प्राइवेट स्कूल के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया के निर्णय का स्वागत करते हैं। कई हफ्तों से अभिभावक स्कूलों से जानकारी मांग रहे थे। नर्सरी दाखिले की यह सूचना अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है।

ड्रॉ की वीडियोग्राफी

दाखिले को लेकर ड्रॉ का आयोजन अभिभावकों की उपस्थिति में होगा। इसके लिए स्कूल वेबसाइट, ई-मेल और नोटिस बोर्ड के माध्यम से कम से कम दो दिन पहले सूचित करेंगे। दाखिले को लेकर आयोजित होने वाले ड्रॉ की वीडियोग्राफी होगी, जिसका वीडियो स्कूलों को सुरक्षित रखना होगा।

दो सूची जारी होंगी

दाखिले को लेकर चयनित होने वाले छात्रों की दो सूची जारी की जाएंगी। इसमें पहली 20 जनवरी को और दूसरी छह फरवरी को जारी होगी।प्वॉइंट अपलोड करने होंगे स्कूलों को दाखिले को लेकर बच्चों को मिलने वाले प्वॉइंट वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। सामान्य सीट पर आवेदन करने वाले बच्चे का विवरण भी देना होगा।

प्रवेश के लिए मानदंड

नर्सरी में दाखिले के लिए उम्र कम से कम तीन साल और चार वर्ष से कम, केजी कक्षा के लिए पांच वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए छह वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए। स्कूल प्रमुख उम्र में दाखिले के लिए 30 दिन तक की छूट दे सकते हैं।

डोनेशन नहीं मांग सकेंगे

स्कूल अभिभावकों से दाखिले को लेकर डोनेशन/ कैपिटेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों के लिए दाखिले को लेकर प्रॉस्पेक्टस की खरीद अनिवार्य नहीं है।


जरूरी दस्तावेज:

● अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)

● बच्चे या अभिभावक का मूल निवास प्रमाण पत्र

● अभिभावक में से किसी एक का वोटर आई कार्ड

● बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल, पासपोर्ट

● अभिभावक में से किसी एक का आधार कार्ड


नर्सरी एडमिशन 2023 शेड्यूल :

● 28 नवंबर तक स्कूलों को निदेशालय की वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने होंगे

● 01 दिसंबर से दाखिले को लेकर आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे

● 23 दिसंबर तक स्कूल में आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे

● 06 जनवरी को आवेदन करने वाले बच्चों की सूचना अपलोड होगी

● 13 जनवरी को आवेदन करने वाले बच्चों के प्वाइंट जारी होंगे

● 20 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी (प्रतीक्षा सूची भी)

● 21-30 जनवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा

● 06 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी होगी (प्रतीक्षा सूची भी)

● 8-14 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधित समस्या का समाधान

● 01 मार्च को यदि कोई और सूची जारी करनी हो तो की जाएग

● 17 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी


निगरानी सेल:

दाखिला प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निगरानी सेल का गठन होगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूलों द्वारा दाखिला मानदंड अपलोड कराने से लेकर बच्चे को दाखिले के लिए आवंटित होने वाले प्वाइंट और दाखिले को सुनिश्चित करना होगा। www.edudel.nic.in पर शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के तहत आने वाली शिकायतों का निवारण भी करेगी।

Delhi Nursery AdmissionNursery AdmissionLKG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें