Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

JEE Main 2023: जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें परीक्षा का पूरा पैटर्न



 JEE Main 2023: जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें परीक्षा का पूरा पैटर्न

JEE Main 2023 Registration: ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन  (JEE)  मेन 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की तारीख जल्द आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in  पर जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भरना होगा। जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। वहीं बता दें, NTA ने अभी तक परीक्षा की तारीखों की पुष्टि नहीं की है।

जेईई मेन 2023 सेशन 1 जनवरी महीने में और सेशन 2 अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा। नोटिफिकेशन के साथ सटीक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। नियमों के अनुसार, किसी भी दो सेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सबसे ज्यादा मार्क्स को रैंक की गणना करने के लिए माना जाएगा। वहीं दूसरे सेशन के लिए आवेदन फॉर्म मार्च तक निकलने की उम्मीद है।

JEE MAIN 2023: यहां जानें- कैसे होगा परीक्षा का पैटर्न

पिछले साल की तरह, जेईई मेन पेपर पैटर्न को संभवतः दो सेशन  में विभाजित किया जाएगा। सेक्शन A में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) होंगे, जबकि सेक्शन B में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक मान (numerical value) के रूप में भरे जाने हैं।

सेक्शन A अनिवार्य है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4  मार्क्स दिए जाएंगे, हालांकि, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक मार्क्स काटा जाएगा।

सेक्शन B में, उम्मीदवारों को दिए गए 10 में से किसी भी पांच प्रश्नों का प्रयास करना है। बता दें,  सेक्शन B में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

विस्तार से देखें पैटर्न

- पेपर 1  में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।

- पेपर 2 A (B. Arch) में केवल "कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)" मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।

- पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स  (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

आपको बता दें, जेईई मेन के लिए आवेदनों की संख्या लगभग 9.5 लाख प्रति सत्र रही है, जिसमें कई उम्मीदवार अपने स्कोर बढ़ाने के प्रयासों को दोहरा रहे हैं। इस साल भी इतनी ही संख्या में उम्मीदवारों के आवेदन करने की उम्मीद है।

जेईई मेन 2022 के लिए कुल 10,26,799 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया - जिसमें जून और जुलाई दोनों प्रयास शामिल हैं। कुल में से 9,05,590 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें