DUET 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी होने डेट स्थगित, देखिए नोटिस
DUET 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की डेट को स्थगित कर दिया है। डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की डेट जल्द ही जारी की जाएगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर जल्द ही आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया जाएगा।
बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर 2022 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा थी। डीयू बीएड प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे।
जो अभ्यर्थी डीयूईटी 2022 में भाग लिया हो वे यहां बीएड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दिए आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे आसान स्टेप्स चेक कर सकेंगे DUET 2022 का रिजल्ट:
- रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट doe.du.ac.in पर जाएं।
- बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर जाएं।
- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
- रिजल्ट चेक करें और इस पेज को डाउनलोड कर प्रिंट आउट करा सकते हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा की मेरिट एंट्रेंस टेस्ट में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। यह टेस्ट 2 घंटे का था और प्रत्येक गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग भी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें