Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

स्कॉलरशिप के जरिए यूएस पढ़ने गए थे Google CEO सुंदर पिचाई, आज है करोड़ो के मालिक, आपके भी काम आएंगे उनके सफलता के ये 5 राज



 स्कॉलरशिप के जरिए यूएस पढ़ने गए थे Google CEO सुंदर पिचाई, आज है करोड़ो के मालिक, आपके भी काम आएंगे उनके सफलता के ये 5 राज

हाल ही में गूगल और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई को सैन फ्रांसिस्को में हुए एक समारोह में पद्मभूषण सम्मान प्रदान किया गया। यह भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। भारतीय मूल के सुंदर पिचई मदुरई में मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे, आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग की डिग्री ली और उसके बाद एक स्कॉलरशिप के माध्यम से अमेरिका स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। वहां उन्होंने अप्लाएड मैटीरियल के क्षेत्र में कुछ समय काम किया और साथ ही एमबीए भी किया।

यूट्यूब की डियर क्लास 2020 (उस वर्ष हुई एक ऑनलाइन इवेंट) में उन्होंने कहा था, ‘बड़े होते हुए तकनीक से मेरा ज्यादा संपर्क नहीं था। हमारे पास टेलीफोन तब आया, जब मैं दस साल का था। रोज कंप्यूटर इस्तेमाल करना तब शुरू हुआ, जब अमेरिका पहुंचा। और हमारा टेलीविजन जब आया था, तो उसमें एक चैनल ही आता था।’ जब तकनीक का बोलबाला नहीं था, उस समय पले-बढ़े सुंदर पिचई 2004 में गूगल में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर नियुक्त हुए और गूगल टूलबार एवं गूगल क्रोम के लिए काम कर उसे लॉन्च किया।

तब से गूगल में अपने अब तक के कार्यकाल में सुंदर पिचई ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं और दुनिया उनकी अहमियत को जान चुकी है। स्वभाव से नम्र और सादी शख्सीयत के सुंदर पिचई को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में 5300 करोड़ रुपयों की शख्सीयत का आंका गया है, हालांकि वाल स्ट्रीट जर्नल में छपे उनके एक इंटरव्यूकी मानें, तो वह आज भी रोज एक जैसा नाश्ता करने में रुचि रखते हैं, ताकि वह बाकी चीजों पर फोकस कर सकें। इसी साल छपे इस इंटरव्यू के अनुसार वह सुबह ताजा खबरों की अपडेट को पूरे दिन कुशलता से काम करने के लिए अहमियत देते हैं, साथ ही सीखने के लिए वह यूट्यूब पर लंबी फॉर्मेट के कंटेंट का भी इस्तेमाल करते हैं। अलग-अलग अवसरों पर सफलता के मंत्र उन्होंने कुछ यूं बताए हैं-

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई दुनिया भर में जाना-पहचाना नाम हैं। मदुरई से अमेरिका तक की उनकी सफलता की यात्रा में आगे बढ़ते जानेके कई मंत्र छिपे हैं।

अगला कदम क्या?

किसी भी काम में भविष्य को समझकर वर्तमान में कुछ कदम उठाना सफलता की राह पर आपके कदमों की शुरुआत होता है। एक समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए सुंदर पिचई बताते हैं कि खासकर तकनीक में इस बात पर हमने फोकस किया कि लोग आगे चलकर कंप्यूटिंग को कैसे उपयोग करने वाले हैं।

बड़े सपने देखें

एक कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, ‘सपने देखना जरूरी है। और कुछ ऐसा करना, जिससे आपको खुशी और उत्साह मिलता है, जरूरी है। आप कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़े हैं या किसी अन्य क्षेत्र से, दिल की सुनते हुए कुछ करना जरूरी है।’

खतरे उठाएं

एक समारोह में सुंदर पिचई के शब्दों में, ‘आपके पास खुद को नया करने के कई मौके होंगे। इसलिए आप जो करने को लेकर उत्साहित हैं, उसके लिए कुछ रिस्क लेना चाहिए। भले ही आप उसमें फेल हों, आप दोबारा उसके लिए कोशिश कर सकते हैं...।

बेहतर लोगों का साथ लें

वह कहते हैं, ‘जिंदगी में एक वक्त आता है, जब आपको उन लोगों के साथ काम करना चाहिए, जिनसे आपको चुनौती मिले। इसका एक मतलब यह है कि आप ऐसे लोगों के साथ काम कर रहे हैं, जो आपसे बेहतर हैं और इसीलिए आप दबाव महसूस करते हैं। आप जो कर रहे हैं, उसमें सुरक्षित महसूस करने का मतलब है कि आप सहज हो गए हैं और कुछ बेहतर करने की नहीं सोच रहे।

लोगों को सशक्त बनाएं

एक वीडियो साक्षात्कार में वह कहते हैं कि इंटरनेट की ओर उनका रुझान इसलिए हुआ कि यह सबको समान धरातल पर देखता है। उन्होंने इसी पर फोकस किया कि तकनीक से दुनिया का हर शख्स सशक्त बन सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें