केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IITs और IIMs में ग्यारह हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों खाली
सरकार की ओर सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स (HEIs) को "मिशन मोड" में शिक्षण पदों को भरने के निर्देश दिए गए थे, जिसके एक साल बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 6180 पद खाली पड़े हैं। जिन पर अभी तक कोई भर्ती नहीं हुई है। इसी के साथ देश भर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में 4502 पद और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में 493 पद खाली पड़े हैं। वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IITs और IIMs में कुल मिलाकर 11,175 पद वर्तमान में खाली पड़े हैं। इन आंकड़ों की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को संसद में दी। पिछले साल सितंबर महीने में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को एक साल के भीतर 6,000 से अधिक खाली शिक्षकों के पदों को भरने का आदेश दिया था।
हालांकि, लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,' अब तक “रेगुलर मोड में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 18956 स्वीकृत शिक्षण पदों में से 12776 पद भरे गए हैं और 01.12.2022 तक 6180 पद खाली हैं। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स (HEIs) को 'मिशन मोड' में खाली पदों को भरने का भी निर्देश दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के अनुसार, 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े 6,180 पदों में से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2347 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 2304 पद और प्रोफेसर के 1529 पद शामिल हैं, जिन पर भर्ती होनी हैं।
इसे भी पढ़ें RPSC School Lecturer Answer Key 2022: जारी हुई आंसर की, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन
इसी बीच, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने संसद को सूचित किया कि उन्होंने वैकेंसी और भर्तियों की निगरानी के लिए एक “monthly monitoring mechanism” यानी मासिक निगरानी तंत्र भी स्थापित किया है। जिसमें जानकारी मिलेगी कितनी भर्तियां हुई हैं और कितने पद खाली हैं।
Central UniversitiesTeaching
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें