कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 5 अप्रैल से 7 मई को घोषित होगा परिणाम
रियांश्यामदास. जिला समान परीक्षा योजना के तहत नागौर जिले में कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 5 अप्रेल से शुरू होंगी। परीक्षा 30 अप्रेल तक चलेगी। इसके बाद सात मई को परिणाम घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तिथियों में लोकसभा चुनाव के कारण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आंशिक बदलाव किया है।
पहले ये परीक्षा शिविर पंचांग के अनुसार 8 से 25 अप्रेल तक कराई जानी थी, लेकिन तिथियों में संशोधन कर इसे अब 5 से 30 अप्रेल तक कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में इस अवधि के दौरान अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। नागौर जिले में वार्षिक परीक्षाएं 5 से 30 अप्रेल तक कराया जाना तय किया है। राज्य में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रेल को होंगे और रिजल्ट 4 जून को आएगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा। शिक्षकों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। ऐसे में चुनाव और उसके आसपास के दिनों में अवकाश रखते हुए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में इस बार प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू हो जाएगी। पुराने शिविरा पंचांग में 27 अप्रेल से नया सेशन शुरू होना था, लेकिन अब ये एक मई से होगा। परीक्षा संयोजक पांचाराम डिया ने बताया कि 9 वीं व 11 वीं की 5 अप्रेल को अंग्रेजी अनिवार्य व 6 अप्रेल को हिंदी अनिवार्य की परीक्षा होगी। प्रधानाचार्य मनोहर लाल गहलोत ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में करवाई जाएगी। पहली पारी 8.15 से 11.30 बजे तक व दूसरी पारी 12 से 3.15 बजे तक होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें