प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आज से
बांसवाड़ा. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से आयोजित होने वाली प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र आठवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से जिले में 315 केन्द्रों पर शुरू होगी। जिसमें 37 हजार 446 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा एक पारी दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी । शुरूआत अंग्रेजी के प्रश्न पत्र से होगी । डाइट की ओर से परीक्षा की तैयारियां पूर्ण करवा ली गई है । परीक्षा प्रभारी अनिल कोठिया ने बताया कि डाइट गढी की ओर से जिले में पारदर्शी व निष्पक्ष परीक्षा के लिए चार उड़न दस्तों का गठन किया गया है। साथ ही जिले में आठवीं बोर्ड के लिए 12 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इस बार ई ग्रेड़ प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा के लिए क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। इन परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा ली जाएगी । पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा।
ये है अंकों का गणित
परीक्षा के लिए 80 अंक सैद्धान्तिक लिखित मूल्यांकन तथा 20 अंक सत्रांक के निर्धारित है । सत्रांक 20 अंकों में 5 अंक उपस्थिति के तथा 15 अंक में एसए - 1, एसए 2, अन्य शैक्षिक व्यक्तिगत गुण, अभिवृत्ति आधारित गतिविधियों के आधार पर तय होंगें ।
उपस्थिति के अंक -
85 से 75 प्रतिशत उपस्थिति - 3 अंक
76 से 86 प्रतिशत उपस्थिति - 4 अंक
86 से 100 प्रतिशत उपस्थिति - 5 अंक
ऐसे होगी ग्रेडिं़ग -
86 से 100 प्रतिशत अंक - ए ग्रेड़
71 से 85 प्रतिशत अंक - बी ग्रेड़
51 से 70 प्रतिशत अंक - सी ग्रेड़
33 से 50 प्रतिशत अंक - ड़ी ग्रेड़
0 से 32 प्रतिशत अंक - ई ग्रेड़
परीक्षा कार्यक्रम 2024
28 मार्च 2024 गुरुवार, अंग्रेजी
30 मार्च 2024 शनिवार, गणित
1 अप्रेल 2024 सोमवार, विज्ञान
2 अप्रेल 2024 मंगलवार, सामाजिक विज्ञान
3 अप्रेल 2024 बुधवार, हिन्दी
4 अप्रेल 2024 गुरुवार, संस्कृत / उर्दू / गुजराती / हिन्दी / पंजाबी
संस्कृत ( संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें