सरकारी स्कूल: एडमिशन बढ़ाने के जतन, सभी स्तर के विद्यालयों पर होगा लागू,अब घर बैठे भी जान सकेंगे स्कूल में शिक्षक और सुविधाएं
बांसवाड़ा. आपके बच्चे को कौनसे गुरु जी ककहरा सिखा रहें। स्कूल में क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं? खेल मैदान है कि नहीं? शौचालय व्यवस्था कैसी ? यह सब जानने के लिए आपको सरकारी स्कूल तक जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह सभी सूचनाएं कहीं भी कभी जान सकते हैं, क्योंकि शिक्षा विभाग ने पारदर्शी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए तकनीकी में अहम बदलाव किया है। इसके तहत शालादर्पण पर सिटीजन विंडों में यह सभी जानकारी देखी जा सकती है। सरकारी स्कूल से आमजन को जोडऩे के लिए विभाग ने यह नवाचार किया है। इस नवाचार में अब अभिभावकों को स्कूल और शिक्षकों से जुड़ी समस्त जानकारी कंप्यूटर और मोबाइल पर ही आसानी से उपलब्ध होगी। जो पहले सिर्फ विभागीय कार्मिक को ही उपलब्ध होती थी।
शाला दर्पण पोर्टल खोलने में सर्च स्कूल ऑपशन पर क्लिक करें। स्कूल पर क्लिक करते ही प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व संस्कृत सहित सभी विद्यालयों के ऑप्शन दिखेंगे। उसमें किसी भी एक पर क्लिक करने से जिला व ब्लॉक पूछा जाएगा। स्कूल पर क्लिक करने पर एक बॉक्स में व्यू मोर का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करने पर स्टॉफ सहित विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
जानकारी अपडेट करने की भी हिदायत
इस नवाचार के तहत अब स्कूल में कार्यरत शिक्षक, कार्मिक के सेवानिवृत्त होने, स्थानांतरण के साथ ही ज्वॉनिंग की सूचना तुरंत शालादर्पण पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। ताकि अभिभावकों या आमजन को सही जानकारी मिल सके।
स्कूल में संचालित विषयों
स्कूल के ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में होना
खेल मैदान की स्थिति
पीईईओ स्कूल है या नहीं
कम्प्यूटर लेब की सुविधा
छात्रावास या आवासीय विद्यालय की जानकारी
कार्मिक की स्थायी नियुक्ति है या प्रतिनियुक्ति पर है
स्टॉफ और स्कूल की समस्त जानकारियां शिक्षकों की
इन्हें सौंपी गई है जिम्मेदारी
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक ने आदेश जारी कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों, संस्थाप्रधानों को पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें