Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 3 मार्च 2024

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना: पांच महीने से नहीं हुई पाउडर की सप्लाई,प्रदेश के 80 फीसदी स्कूलों के ‘बाल गोपालों’ को नहीं मिल रहा दूध

 मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना: पांच महीने से नहीं हुई पाउडर की सप्लाई,प्रदेश के 80 फीसदी स्कूलों के ‘बाल गोपालों’ को नहीं मिल रहा दूध

सीकर. सरकारी स्कूलों के ‘बाल गोपालों’ को दूध मिलना बंद हो गया है। पांच महीने से स्कूलों में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के दूध पाउडर की सप्लाई नहीं हुई है। इससे प्रदेश की 80 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में बच्चों को दूध नहीं मिल रहा। बाकी स्कूलों में भी पाउडर का स्टॉक काफी कम बचा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा 2022 में शुरू हुई योजना सरकार बदलते ही दम तोड़ने लगी है। दूध की सप्लाई नहीं होने से कई स्कूलों में एक-डेढ़ महीने से बच्चों को दूध नहीं मिल पा रहा। स्कूलों में अगस्त 2022 तो कहीं अक्टूबर 2022 में दूध पाउडर की अंतिम सप्लाई हुई थी। इसके बाद से स्कूलों को दूध नहीं मिला।

जिला शिक्षा विभाग ने दूध की आपूर्ति के लिए उच्च अधिकारियों को मांग भेजी है। ये मांग जनवरी से मई तक के लिए है। वहीं, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) व पदेन पंचायत प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी (पीईओ) को भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल में अतिरिक्त दूध बचा है तो जरूरतमंद स्कूल को दे दें।

प्रार्थना सभा में मिलता है दूध: स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए प्रार्थना सभा में दूध पिलाया जाता है। शुरुआत में यह दो दिन और बाद में यह सभी कार्य दिवस पर देना शुरू किया गया था। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 एमएल दूध व कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है।

दूध की मांग उच्च स्तर पर भेज दी गई है। सीबीईओ व पीईईओ को निर्देश दिए हैं कि किसी स्कूल में अतिरिक्त दूध है तो वह जरूरत वाले स्कूलों में भिजवा दें।-घीसा राम भूरिया, एडीईओ, सीकर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें