Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

आरबीएसई: 9वीं,11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से दो पारियों में होंगे 3.15 घंटे के पेपर श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ में 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत



 आरबीएसई: 9वीं,11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से दो पारियों में होंगे 3.15 घंटे के पेपर श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ में 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत

श्रीगंगानगर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता प्राप्त श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ सहित प्रदेश भर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। हालांकि प्रदेश के कुछ जिलों में यह परीक्षाएं 5 अप्रेल से शुरू हो चुकी है। अजमेर बोर्ड की 10वीं-12वीं तथा आठवीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग साल 2024 की स्थानीय परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। दोनों जिलों में इन परीक्षाओं की शुरुआत 8 अप्रेल से हो रही है।

गौरतलब है कि पहले विभाग की ओर से जारी शिविरा पंचांग के अनुसार स्थानीय परीक्षाएं 8 से 25 अप्रेल के मध्य आयोजित की जानी थी परंतु राज्य में दो चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते इन तिथियों की अवधि बढ़ाकर 5 से 30 अप्रेल कर दी गई थी। जिले में सोमवार को पहले दिन 9वीं का अंग्रेजी तथा 11वीं का हिंदी विषय का पेपर होगा। परीक्षाएं 29 अप्रेल तक चलेंगी।

एक मई से शुरू होंगे नए सत्र के दाखिले

इस साल 30 अप्रेल को वार्षिक परीक्षाओं के समापन के साथ ही नए सत्र में प्रवेश 1 मई से शुरू हो जाएंगे। जिला कार्यालय की जारी की गई वाली समय सारिणी में वर्णित समस्त विषयों के प्रश्न पत्र समान परीक्षा योजना के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे। वहीं शेष विषयों की व्यवस्था संस्था प्रधान को विद्यालय स्तर पर करनी होगी।

शाला स्तर बनेंगे छठी और 7वीं के पेपर
कक्षा-9 और कक्षा-11 के अलावा छठी और सातवीं कक्षा के प्रश्न पत्र और इन कक्षाओं की समय सारिणी भी विद्यालय स्तर पर तैयार होगी। बता दें कि नौवीं के पेपर एक पारी जबकि 11वीं के कुछ पेपर 2 पारियों में भी आयोजित होंगे।

स्कूलों में रखे गए हैं प्रश्न पत्र

समान परीक्षा योजना के अध्यक्ष गिरजेश कांत शर्मा ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र राजकीय स्कूलों में रखवाएं गए हैं। निजी स्कूल अपने नोडल स्कूल से रोज पेपर प्राप्त करके परीक्षा का आयोजन करवाएंगे। इन प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए संस्था प्रधानों को रात्रिकालीन ड्यूटी के लिए भी कार्मिक नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं।

साल 2024 की वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रेल से शुरू हो रही हैं। 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए गैर प्रायोगिक विषयों में 100 अंकों के पेपर होंगे। जबकि प्रायोगिक विषयों के लिए 70 अंक निर्धारित हैं। चित्रकला और संगीत का सैद्धांतिक पेपर 30 अंकों का होगा। स्थानीय कक्षाओं का रिजल्ट 7 मई को जारी किया जाना है।


-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र,श्रीगंगानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें