सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने की मांग
लखनऊ : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से मिलकर उच्च शिक्षा से जुड़ी लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा। महासंघ के डा. निर्मला यादव, प्रो. संजय मेधावी ने महाविद्यालय के शिक्षकों को प्रोफेसर पद नाम दिए जाने, शेष बचे मानदेय शिक्षकों का आमेलन अतिशीघ्र करने, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने सहित कई मांगें रखीं। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुभाग से रिपोर्ट आते ही वह क्रियान्वयन कराएंगे। डा. दिलीप सरदेसाई, डा. मनोज अवस्थी, डा. जय शंकर पांडे, डा. मनोज पांडे शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें