8 जुलाई को जारी होगी माध्यमिक शिक्षा की तबादला सूची
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यो, उप प्रधानाचार्यो, प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों के ऑनलाइन तबादला सूची 8 जुलाई को जारी की जाएगी। विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि 28 जून से 2 जुलाई तक ऑनलाइन आबेदन दाखिल किए जाएंगे।
29 जून से सस्ती के तक आवेदन पत्र की प्रति को प्रधानाचार्य की संस्तुति के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक 4 जुलाई आबेदन पत्र का परीक्षण कर उसे लॉक करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें