यूपी ग्राम सहायक भर्ती : बीटेक-एमटेक वाले भी रेस में, 12वीं पास रखी गई थी योग्यता
बेरोजगारी का बढ़ता आलम यह है कि अच्छी सैलरी पैकेज का सपना लेकर जिन लोगों ने बीटेक-एमटेक किया था वो अब ग्राम सहायक के लिए कतार में लगे हैं। पिछले दिनों आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यही सच सामने आया है। फिलहाल आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बाद में मेरिट तैयार होगी।
हाईस्कूल और इंटर की ही बनेगी मेरिट
शासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में मेरिट की बात कही गई थी, लिहाजा लोगों ने पूरी शैक्षणिक योग्यता को आधार मान लिया। लेकिन सच्चाई ये है कि यहां पर मेरिट केवल हाईस्कूल और इंटर में मिले प्राप्तांकों के आधार पर तैयार होगी। यानी स्नातक, परास्नतक या उससे ऊंची शिक्षा के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। डीपीआरओ आलोक कुमार सिन्हा का कहना है कि किस डिग्री धारक ने आवेदन किया है, यह तो रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चलेगा। लेकिन मेरिट का आधार हाईस्कूल और इंटर ही है। अब 20 हजार आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें