UPSESSB TGT PGT Exam 2021 : परीक्षार्थियों ने नागरिक शास्त्र और हिन्दी के प्रश्नों के उत्तर पर जताई आपत्ति
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती परीक्षा 2021 के 13 विषयों की उत्तरकुंजी भी गुरुवार की देर रात अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। भौतिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संस्कृत, संगीत वादन, अंग्रेजी, कृषि, शिक्षाशास्त्र, कला, सैन्य विज्ञान व गृह विज्ञान के अभ्यर्थियों से साक्ष्य सहित 22 अगस्त तक ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। आपत्ति के साथ साक्ष्य अपलोड न करने पर उसे मान्य नहीं किया जाएगा। इससे पहले बुधवार रात को 10 विषयों की उत्तरकुंजी जारी की थी।
प्रवक्ता नागरिक शास्त्र और हिन्दी के प्रश्नों पर आपत्ति
प्रतियोगी छात्रों ने प्रवक्ता नागरिक शास्त्र और हिन्दी के कई प्रश्नों पर आपत्ति की है। नागरिक शास्त्र की बुकलेट सीरीज डी के प्रश्न संख्या 58 में पूछा गया है कि कौन सा जोड़ा गलत है। चयन बोर्ड ने राबर्ट मिशेल्स-पॉलिटिकल पार्टीज को सही माना है, जबकि छात्र लिपसेट-वेल्थ ऑफ नेशन्स को सही बता रहे हैं। प्रश्न 121 में चयन बोर्ड ने भारत के गवर्नर जनरल के पद की व्यवस्था का प्रावधान सर्वप्रथम चार्टर एक्ट 1853 को माना है, जबकि छात्र चार्टर एक्ट 1833 सही मान रहे हैं। इसी प्रकार प्रवक्ता हिन्दी की डी सीरीज में प्रश्न 6, 23, 24, 98 आदि में चयन बोर्ड का जवाब छात्र गलत बता रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें