सीबीएसई 10वीं के 16000 से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट अभी अंडर प्रोसेस
CBSE class 10 result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम 3 अगस्त को जारी कर दिए। सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में देशभर के करीब 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि अभी 16000 से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है। इन छात्रों का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।
इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के छात्रों के परिणाम 30 जुलाई को जारी कर दिए थे। 12वीं में भी 65 हजार से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट अभी रुका हुआ है। 12वीं शेष छात्रों के रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया था 1060 स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है। क्योंकि इन स्कूलों ने रिफरेंस ईयर गलत भर दिया था। इन छात्रों का रिजल्ट 5 अगस्त तक जारी किया जा सकता है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 99.37 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें