Breaking

Primary Ka Master : भरी हुई शिक्षक डायऱी - Daily Update बेसिक शिक्षा परिषद की वर्ष-2025 की अवकाश तालिका

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 4 अगस्त 2021

शिक्षक भर्ती के लिए रोस्टर पर लगेगी मुहर


 शिक्षक भर्ती के लिए रोस्टर पर लगेगी मुहर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इविवि प्रशासन इसके लिए नए रोस्टर रोस्टर और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। इविवि में चार अगस्त को होने वाली एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही कौंसिल की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाने हैं।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 863 पद हैं और इनमें से 598 पद रिक्त पड़े हुए हैं। केवल 265 पदों पर ही शिक्षक कार्यरत हैं। कोविड के कारण सत्र भी काफी पिछड़ चुका है और ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सत्र को समय से पूरा करना है। यह तभी हो सकता है, जब शिक्षकों के रिक्त पदों को भर दिया जाए। शिक्षकों की नियुक्ति न होने से विश्वविद्यालय अब अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे चल रहा है। इविवि प्रशासन की प्राथमिकता अब शिक्षक भर्ती है और इस दिशा में काम भी शुरू किया जा चुका है।


बुधवार को प्रस्तावित एकेडमिक कौंसिल की बैठक में नए रोस्टर और स्क्रीनिंग क्राइटेरिया पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के एजेंडा में इस बिंदु को शामिल किया गया है। आरक्षण रोस्टर और स्क्रीनिंग क्राइटेरिया तय होने के बाद कार्य परिषद की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी और फिर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही जिन शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई है, बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। 


जीबी पंत में शुरू होगा नया पाठ्यक्रम

एकेडमिक कौंसिल की बैठक में जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में परास्नातक के तहत नए पाठ्यक्रम ‘एमए इन लिबरल स्टडीज’ को मंजूरी मिल सकती है। इसके लिए जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बद्री नारायण ने इवि प्रशासन को पिछले दिनों प्रस्ताव भेजा था।
संस्कृत में भी होगा इविवि का ध्येय वाक्य

इविवि के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर उमाकांत यादव ने दो जून को प्रस्ताव भेजा था कि विश्वविद्यालय का ध्येय वाक्य (कोट रैमी टोट अरबोरस्य) को संस्कृत में  भी कर दिया जाए। सुझाव दिया कि इसकी जगह ध्येय वाक्य ‘यावत्य: शाखा: तावन्तो वृक्षा: या यावत्य: शाखास्तावन्तो वृक्षा:’ कर दिया जाए। इस पर एकेडमिक कौंसिल अपनी मुहर लगा सकती है।


अब वैकल्पिक विषय होगा एनसीसी

विश्वविद्यालय में अब एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किए जाने की तैयारी है। एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में इस पर भी मुहर लगाए जाने की तैयारी है।
पुन: नामित किए गए पांच बाह्य सदस्य

एकेडमिक कौंसिल के पांच सदस्यों को थपुन: नामित किया गया है। बुधवार को प्रस्तावित बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, एमएनएनआइटी के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी, बीएचयू के कुलपति प्रो, राजेश भटनागर, दिल्ली विश्वविद्यालय में गणित विभाग के प्रो. तरुण दास और शिक्षाशास्त्र विभाग की प्रो. नमिता रंगनाथन का नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें