SSC CGL 2020 : परीक्षा से एक दिन पहले एसएससी सीजीएल टीयर-1 में बड़ा बदलाव
SSC CGL 2020 : एसएससी की सीजीएल 2020 टीयर-1 की परीक्षा आज से (13 अगस्त, 2021) से शुरू हो गई है। कोरोना के चलते अब तक परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान नहीं लिया जा रहा था। लेकिन इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। एसएससी ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन की फिर से शुरुआत की जा रही है। बायोमेट्रिक मशीन पर उम्मीदवारों के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। एसएससी ने नोटिस में कहा है कि अंगूठे का निशान लेने के लिए सेनेटाइजेशन के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। उम्मीदवारों के हाथ और मशीन सेनेटाइज की जाएगी। एसएससी सीजीएल के बाद होने वाली भर्ती परीक्षाओं में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी।
सीजीएल टीयर वन की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को होगी। इसमें देश भर के 1993680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिनमें से मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।एसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार उम्मीदवारों की ओर से अपलोड किया गया फोटो नोटिस जारी होने के तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। जिस तारीख को फोटो खींची गई है वह फोटो पर स्पष्ट दिखनी चाहिए।
ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बिना तारीख के फोटो या तीन महीने से अधिक पुराने फोटो अपलोड किए हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है। परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और परीक्षा से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को मूल फोटो आईडी के साथ परीक्षा के लिए रिपोर्ट करना होगा। इसमें उम्मीदवार की जन्म तिथि होनी चाहिए जो आवेदन पत्र की जन्म तिथि से मेल खानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें