Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

SSC Delhi Police CAPF SI Exam : एसएससी ने पीईटी व पीएसटी को लेकर जारी किया अहम नोटिस

 


SSC Delhi Police CAPF SI Exam : एसएससी ने पीईटी व पीएसटी को लेकर जारी किया अहम नोटिस


SSC Delhi Police CAPF SI Exam 2020 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2020 के पीईटी व पीएसटी चरण को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसे उम्मीदवार जो किसी जायज वजह से निर्धारित तिथि पर पीईटी पीएसटी के लिए उपस्थित नहीं हो सके, वह किसी अन्य उपयुक्त तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पीईटी/पीएसटी की अंतिम तिथि से पहले रिपोर्ट करना होगा।



नोटिस में एसएससी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2020 के पीईटी व पीएसटी चरण के लिए क्वालिफाई उम्मीदवारों के संबंध में बीएसएफ ने कहा है - अगर कोई उम्मीदवार किसी वास्तविक कारण से अपनी डेट पर पीईटी, पीएसटी के लिए उपस्थित नहीं हो पाया है तो किसी अन्य उपयुक्त तिथि पर पीएसटी व पीईटी की अंतिम तिथि से पहले उस केंद्र पर उपस्थित हो सकता है। '

एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ भर्ती 2020 के तहत कुल 1564 पदों को भरा जाएगा जिनमें 1433 पुरुष और 131 महिला सब इंपेक्टर होंगे। इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस में 169 पद, सीआरपीएफ में 1072 और बीएसएफ में 244 पद हैं। इसी प्रकार से कुछ पद आईटीपबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी के लिए निर्धारित हैं।

एसएससी : सीजीएल 2019 का स्किल टेस्ट 15 सितंबर से 

SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019 का स्किल टेस्ट 15 व 16 सितंबर को कराया जाएगा। जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल) का पेपर टू 26 सितंबर को प्रस्तावित है। मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 का पेपर वन 5 से 20 अक्तूबर तक कराया जाएगा। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2019 का स्किल टेस्ट 21 व 22 अक्तूबर को होगा।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें