BPSC : बीपीएससी 67वीं में इस बार 358 पदों के लिए होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 358 पदों के लिए परीक्षा होने की संभावना है। ग्रामीण विकास विभाग के 133 पद अब भी प्रक्रियाधीन हैं। मतलब आयोग के पास अभी तक आधिकारिक तौर पर 225 पद प्राप्त हो चुके हैं। पर आयोग को उम्मीद है कि विज्ञापन निकाले जाने तक ग्रामीण विकास विभाग अपने 133 पदों को भेज देगी। कुल मिलाकर 358 पदों के लिए परीक्षा होगी।
इस बार अब तक 12 विभागों की ओर से रिक्तियां आ गई हैं। इसमें सबसे अधिक पद नगर विकास विभाग में 110 पद हैं। इस बार प्रशासनिक सेवा में एक भी पद नहीं आया है। योजना विकास में 52 पद हैं। इसके अलावा 12 विभागों में कम ही पद हैं। एक सप्ताह तक अगर आयोग के पास पद नहीं आता है तो इसी माह विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। हाल के वर्षों में हुई परीक्षा के हिसाब से देखा जाए तो सबसे कम पद आए हैं।
विभागों के नाम पद संख्या
समाज कल्याण सहायक निदेशक (बाल संरक्षण ) 04
समाज कल्याण सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) 12
शिक्षा विभाग शिक्षा सेवा 12
योजना एवं विकास सहायक निदेशक/योजना अधिकारी 52
श्रम संसाधन विभाग नियोजन अधिकारी 02
ग्रामीण विकास ग्रामीण विकास पदाधिकारी 133 प्रक्रियाधीन
नगर विकास एवं आवास नगर पदाधिकारी 110
सहकारिता विभाग जिला अंकेक्षण पदाधिकारी 05
बिहार निर्वाचन सेवा निर्वाचन पदाधिकारी 04
पंचायती राज विभाग प्रखंड अधिकारी 18
श्रम संसाधन विभाग अधीक्षक 02
खाद एवं संरक्षक आपूर्ति निरीक्षक 04
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें