Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

Bank of Maharashtra Recruitment 2021 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 190 पदों पर भर्ती

 


Bank of Maharashtra Recruitment 2021 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 190 पदों पर भर्ती


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (स्केल-1 और स्केल-2) के पदों पर 190 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bankofmaharashtra.in पर या ibpsonline.ibps.in/bomrcpomay21 पर जाकर 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 4 अक्टूबर तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लिया जा सकता है।


रिक्तियों का विवरण

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर - 100
लॉ ऑफिसर - 10
सिक्योरिटी ऑफिसर - 10
एचआर/ पर्सनल ऑफिसर - 10
आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर - 30
डीबीए - 03
विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर - 12
प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर - 03
नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर - 10
ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर - 02



आयु सीमा

एएफओ व आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर- 20 से 30 वर्ष।
अन्य - 25 से 35 वर्ष।
एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा।

वेतनमान

स्केल - 1 ऑफिसर के लिए - 36000 – (1490/7) - 46430 – (1740/2) – 49910 –(1990/7)- 63840 रुपये
स्केल - 2 ऑफिसर के लिए - 48170 – (1740/1) - 49910 – (1990/10) – 69810 रुपये


आवेदन फीस

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 1180 रुपये
एससी, एसटी - 118 रुपये

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें