Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

DU admissions 2021: जारी हुई NCWEB की पहली कट ऑफ लिस्ट, यहां करें चेक



 DU admissions 2021: जारी हुई NCWEB की पहली कट ऑफ लिस्ट, यहां करें चेक

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आज नॉन-कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड  (NCWEB) कॉलेजों और कोर्सेज में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार पहली लिस्ट के तहत बीए और बीकॉम कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं। कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कोर्सेज के लिए du.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इस  लिस्ट के आने के बाद उम्मीदवार 1 नवंबर, 2 नवंबर और 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित शिक्षण केंद्रों पर, विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक नोटिस के अनुसार शुरू होगा। NCWEB कॉलेज में  शनिवार और रविवार को कक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

डायरेक्ट कट ऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

जनरल कैटेगरी के लिए जीसस एंड मैरी कॉलेज में बीकॉम के लिए 87 फीसदी, मैत्री कॉलेज में 83 फीसदी और हंसराज कॉलेज में 86 फीसदी की मांग की गई है।एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को छोड़कर आरक्षित वर्ग के लिए, कट-ऑफ 80 या 70 फीसदी  बनी हुई है। इसी तरह, सामान्य वर्ग में जेएमसी और मिरांडा कॉलेज के लिए बीए (प्रोग्राम - इकोनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस) के लिए कट-ऑफ 86 प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें