UPSC IFS final result 2020: जारी हुए रिजल्ट, सूरज बेन ने हासिल किया पहला स्थान
UPSC IFS final result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज भारतीय वन सेवा 2020 (IFS final result 2020) का अंतिम परिणाम जारी किया। इंटरव्यू अक्टूबर 2021 में आयोजित किए गए थे और मुख्य परीक्षा फरवरी और मार्च के महीनों में आयोजित की गई थी। इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आज जारी मेरिट लिस्ट में कुल 89 उम्मीदवारों को आयोग पास घोषित किया गया है। सूरज बेन केआर ने लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है, उसके बाद दूसरा स्थान गोबिल्ला विद्याधारी (Gobbilla VIidyadhari) और तीसरा स्थान पालुवई विष्णु वर्धा रेड्डी (Paluvai Vishnu Vardha ) ने हासिल किया है।
डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
UPSC IFS final result 2020: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- "Indian Forest Service 2020 final result" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइनल भी दिखने लगेगी. अब इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें