SSC GD Recruitment 2021: GD कॉन्स्टेबल भर्ती में कम पदों की वजह से अभ्यर्थी ना हों निराश, इसमें अभी भी हो सकती है बढ़ोत्तरी
भारतीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती आयोजित की जाती है और इसके जरिए हजारों युवाओं को अर्धसैनिक बलों में नौकरी मिलती है। SSC द्वारा यह भर्ती इस साल भी आयोजित की जा रही है और इस बार की भर्ती प्रक्रिया के जरिए कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के लिए आयोग ने परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी है और इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध कराया जा सकता है। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए आयोग ने 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे
रिक्तियां कम होने से अभ्यर्थी हैं निराश
SSC ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करके परीक्षा की तारीखों का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन अभ्यर्थी इस भर्ती से उतने खुश नहीं हैं। दरअसल SSC की इस भर्ती में सीटों को संख्या पिछली GD भर्ती की तुलना में आधे से भी कम है। SSC ने इस बार जहाँ GD कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, वहीं पिछली GD भर्ती में 54,953 पदों पर रिक्तियां निकाली थी और बाद में इसमें वृद्वि करके इसे 60 हजार तक कर दिया था।
अभी भी पदों की संख्या में वृद्धि है संभव
SSC द्वारा इस भर्ती में पदों की संख्या में वृद्धि अभी भी संभव है। दरअसल आयोग ने पिछली GD भर्ती में पहले चरण की परीक्षा के बाद भी पदों की संख्या में वृद्धि की थी। साथ ही SSC ने आधिकारिक अधिसूचना में भी लिखा है कि पदों की संख्या में वृद्धि या कटौती की जा सकती है। इसलिए अभी भी पदों की संख्या में वृद्धि संभव है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से संबंधित जानकारियों के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें