UP SI Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश SI भर्ती परीक्षा को लेकर यह है लेटेस्ट अपडेट, जानें किस तारीख तक हो सकती है परीक्षा और सफल होने के लिए करना होगा कितना स्कोर
उत्तर प्रदेश पुलिस में इस वक्त सब इंस्पेक्टर (SI) के 9534 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य में SI के 9534 पदों पर भर्तियां निकाली हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा हुए 3 महीने से अधिक का वक्त हो चुका है।
UPPBPB ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर महीने में करवाये जाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब ऐसा होते हुए नहीं दिख रहा है। UPPBPB द्वारा की जा रही इस भर्ती के जरिए सब इंस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 तथा फायर ऑफीसर के 23 पदों को भरा जाना है। अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने जा रहे हैं
कब तक हो सकती है परीक्षा
यूपी पुलिस में SI की इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर महीने में ही होने की तैयारी हो रही थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से UPPBPB को यह परीक्षा टालनी पड़ी। अब इस परीक्षा को लेकर यह अपडेट सामने आ रही है कि इसका आयोजन नवंबर महीने में किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षा अब नवंबर के मध्य से लेकर दिसंबर के शुरुआत के बीच आयोजित की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
लिखित परीक्षा में करना पड़ सकता है इतना स्कोर :
इस भर्ती में पदों की संख्या पिछली SI भर्ती की तुलना में काफी ज्यादा है। हालांकि, इस बार इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी पहले से दुगनी हो गई है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार की लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के 330 से 340, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 320 से 330, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 280 से 290 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 230 से 240 के बीच स्कोर करना पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें