Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

डीयू में ओपन बुक परीक्षा शुरू, डेढ़ लाख छात्रों के लिए ये हैं एग्जाम गाइडलाइंस



 डीयू में ओपन बुक परीक्षा शुरू, डेढ़ लाख छात्रों के लिए ये हैं एग्जाम गाइडलाइंस

दिल्ली विश्वविद्यालय में ओपन बुक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर डीयू ने लगभग डेढ़ लाख छात्रों को निर्देश जारी किया है। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो.डीएस रावत ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि छात्रों को किसी भी तरह परीक्षा में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसको ध्यान में रखकर हमने सभी परीक्षा देने वाले छात्रों को पांच बार दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग किसी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमत: कार्रवाई की जाएगी। जून ओबीई के दौरान 350 से अधिक छात्र ऐसा करते हुए पाए गए थे।

ये निर्देश हैं महत्वपूर्ण 

छात्रों को यह निर्देश दिया गया है कि वह उत्तर लिखने से पहले https://obe.uod.ac.in पर लॉगिन करें, जैसा आपने अपने परीक्षा के दौरान किया थ।छात्रों को प्रत्येक पृष्ठ पर पृष्ठ संख्या लिखनी चाहिए (व्यक्तिगत का कोई भी उल्लेख)ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कॉलेज के नाम जैसी जानकारी का प्रयोग अनुचित साधन के रूप में माना जाएगा और विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पहले पृष्ठ में से एक, छात्रों को निम्नलिखित विवरण लिखना चाहिए:

परीक्षा की तिथि और समय (दिन/माह/वर्ष, और घंटे: न्यूनतम)

परीक्षा रोल नंबर:

कार्यक्रम का नाम (बीए, बी कॉम, बीएससी) आदि

छमाही

यूनिक पेपर कोड (यूपीसी)

कागज का शीर्षक

दिव्यांग छात्रों के लिए समय 18 नवंबर 2021 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही समय दिया जाएगा। 

  •  निर्धारित समय से अधिक देरी पर जमा उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं की जाएगी। 
  • ईमेल द्वारा प्रस्तुत उत्तरपुस्तिकाओं के परिणाम में देरी हो सकती है
  • दोहरी सबमिशन- ईमेल और पोर्टल दोनों पर जमा नहीं होगा और न ही इसे स्वीकार किया जाएगा।
  • दिव्यांग छात्रों को दिशा-निर्देशों के अनुसार पोर्टल पर स्क्रिप्ट जमा करने का प्रयास करना चाहिए। यदि ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, तो कृपया केवल प्रदान की गई ईमेल आईडी पर ही भेजें। पीडब्ल्यूबीडी छात्रों को नोडल अधिकारियों को स्क्रिप्ट जमा नहीं करनी चाहिए।
  • परास्नातक के छात्रों को यदि परीक्षा संबंधी किसी तरह की परेशानी हो तो वह स्पष्टीकरण के लिए विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।
  • उत्तर पुस्तिकाओं को ईमेल के माध्यम से जमा करने में विफल होने की स्थिति में
  • ओबीई पोर्टल पर विषय के पेपर कोड और रोल नंबर का उल्लेख के साथ जमा करें।
  • सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि लिखित परीक्षा में किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग न करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें