RPSC ASO Recruitment 2021: राजस्थान में सहायक सांख्यिकी अधिकारी 218 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
RPSC ASO Recruitment 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राज्य में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) के 218 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आरपीएससी के भर्ती विज्ञापन के अनुसार, टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिकवर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2014 के तहत योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं। ये पद स्थाई हैं, लेकिन पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है। इस भर्ती में अन्य आरक्षित वर्गों की तरह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी छूट मिलेगी।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने पूर्व नीचे दिए नियम व शर्तों के साथ पूरा भर्ती नोटिफिकेशन भी जरूर ध्यान से पढ़ लें।
RPSC Assistant Statistical Officer Recruitment 2021 Notice
आरपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 01-12-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20-12-2021
पदों की संख्या - 218
आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष।
आवेदन शुल्क -500 रुपए।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल L-11, ग्रेड पे 4200 रुपए।
आवेदन योग्यता व आवेदन शर्तों के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखिए।
आरपीएससी की सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Online/Offline) के माध्यम से होगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन एसएसओ आईडी व पासवर्ड के जरिए आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर भरा जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें