उत्तर प्रदेश के निकायों में 58000 पद रिक्त, UPSSSC से होंगी भर्तियां
मौजूदा समय निकायों में अकेंद्रीयत पदों को भरने के लिए कोई एकीकृत नीति नहीं है। कुछ निकाय तो खाली पदों पर भर्तियां कर लेते हैं और कुछ में सालों-साल पद खाली रहते हैं। इससे काम प्रभावित होता है। नगर विकास विभाग इसीलिए प्रदेश के सभी निकायों के लिए भर्ती की एकीकृत व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। इससे निकायों में अधिक समय तक पद खाली नहीं रहेंगे और भरने में मनमानी नहीं चलेगी।
निकायों में रिक्त पदों का ब्यौरा
- निकाय ----अकेंद्रीयत कुल पद
- नगर निगम ---28972
- पालिका परिषद ---21824
- नगर पंचायत---5782
- कुल रिक्तियां - करीब 58000
इन पदों पर चल रही भर्तियां:
- एई व जेई ---------421
- पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी-----14
- कर निर्धारण अधिकारी-------12
- अधिशासी अधिकारी ---------214
- लेखाकार--------95
- सफाई एवं खाद्य निरीक्षक------45
उल्लेखनीय है उत्तर प्रदेश के निकायों में मनमाने तरीके से पदों पर होने वाली भर्तियां अब नहीं हो पाएंगी। समूह ग के पदों पर भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी - UPSSSC ) करेगा। अभी तक स्थानीय स्तर पर होती हैं। समूह घ व चालकों के पदों पर सीधी भर्ती के लिए राज्य सरकार के कार्मिकों की नियमावली लागू होगी। अकेंद्रीयत सेवा के कार्मिकों को 50 साल की आयु प्राप्त कर लेने पर किसी भी समय नोटिस देकर रिटायर किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें