JIPMER Recruitment 2021: जेआईपीएमईआर में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां
JIPMER Recruitment 2021: जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुदुचेरी ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिपमर की इस भर्ती के तहत मेडिकल लैबोरैटरी टेक्नोलॉजिस्ट और जूनियर प्रशासनिक सहायक के पदों नियुक्तियां की जानी हैं। संस्थान में कुल रिक्त पदों की संख्या 20 है। कुल रिक्तियों में 12 पद लैब टेक्नोलॉजिस्ट के लिए व 5 पद जूनियर प्रशासनिक सहायके लिए हैं।
जिपमर (JIPMER) भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 05 जनवरी 2021 है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ओवदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन संबंधी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।।
आवेदन योग्यता :
लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री रखना जरूरी है। इसके साथ ही दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं प्रशासनिक सहायक के पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही हिन्दी/अंग्रेजी में टाइपिंग भी आनी चाहिए।
आयु सीमा - अधिकतम 30 वर्ष। लेकिन आवेदन को 5 जनवरी 2022 को 18 साल से अधिक का होना चाहिए।
वेतनमान - लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए 35400/- रुपए। वहीं जूनियर प्रशासनिक सहायक के लिए 7वें वेतन आयोग के हिसाब से 19900 रुपए प्रतिमाह।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें