Bihar Teacher Bharti : बिहार में विद्यालय सहायक और लेक्चरर के 11 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
Bihar Teacher Bharti : बिहार के स्कूलों में 6421 विद्यालय सहायकों की भर्ती होगी. विद्यालय सहायक के पदों का सृजन किया जा रहा है. यह जानकारी बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी है. उन्होंने यह भी कहा कि समय पर परीक्षा व सिलेबस पूरा करने को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही 4600 लेक्चरर की बहाली करेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय सहायक के पदों के लिए योग्यता में कंप्यूटर की जानकारी अहम होगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय सहायकों की भर्ती के बाद स्कूलों की साइबर कैफे और वसुधा केंद्रों पर निर्भरता कम हो जाएगी.
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि पंचायत चुनाव के बाद एक लाख 25 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. उन्होंने ये जानकारी विधानसभा में दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 40 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है. मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.
प्रत्येक पंचायत में खुलेंगे स्कूल
बिहार विधानसभा में वर्तमान राजस्व संबंधी सूचनाओं के बारे में चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती से जुड़ी बातों को स्पष्ट किया और उन्होंने इसके लिए की गई चर्चा में शिक्षा विभाग के लिए 7,744 करोड़ रुपये की निधि की मांग पर अपने विचार रखते हुए अपनी बात को समाप्त किया. शिक्षा मंत्री ने कहा राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक माध्यमिक स्कूल खोलना सरकार की प्राथमिकता है. विधानसभा में शिक्षा विभाग की निधि की मांग स्वीकृत हो गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें