Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने पर जारी रहेगा बैन : केंद्रीय शिक्षा मंत्री



 नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने पर जारी रहेगा बैन : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को बताया कि सरकार द्वारा गठित एक समिति ने कुछ अपवादों को छोड़कर नये इंजीनियरिंग कॉलेजों को मंजूरी देने पर लगी रोक को जारी रखने का सुझाव दिया है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी दी।प्रधान ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बी पी आर मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली समिति को वर्ष 2022-23 से नये इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने के संबंध में लगी रोक की समीक्षा करने का दायित्व सौंपा था। 

उन्होंने बताया कि समिति ने 18 अक्टूबर, 10 नवंबर और 30 नवंबर को बैठकें कीं और पिछले तीन वर्षों में इंजीनियरिंग कॉलेज की क्षमता, दाखिला और प्लेसमेंट की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि देशभर में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कार्यक्रमों में कम दाखिले की पृष्ठभूमि में समिति ने दिसंबर 2021 में अंतरिम रिपोर्ट पेश की और कुछ अपवादों को छोड़कर नये इंजीनियरिंग कॉलेजों को मंजूरी देने पर लगी रोक को जारी रखने का सुझाव दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें