SSC GD Exam 2021 : लिखित परीक्षा के बाद और 3 टेस्ट्स में भी होना होगा पास, जानें GD भर्ती में कितने किलोमीटर की होती है दौड़
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा अपने आखिरी दौर में पहुँच चुकी है और कल यानी 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इस भर्ती के लिए SSC ने अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे और इसके जरिए BSF के 7545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431,असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
4 चरणों की परीक्षा के बाद मिलेगी नौकरी :
GD कॉन्स्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए 4चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। दरअसल इस भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा,शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। जो अभ्यर्थी इन टेस्ट्स में पास हो जाएंगे,वैसे अभ्यर्थियों को चौथे और आखिरी चरण की परीक्षा मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हिस्सा लेना होगा। इन सभी चरणों मे सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी और फिर उन्हें विभिन्न अर्धसैनिक बलों में नियुक्त किया जाएगा।
कितने किलोमीटर की होगी दौड़ :
इस भर्ती के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इस भर्ती में लिखित परीक्षा के साथ साथ दौड़ भी बेहद जरूरी है। दरअसल इस भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में बहुत सारे अभ्यर्थी ठीक तरीके से तैयारी नहीं करने की वजह से बाहर हो जाते हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें