REET 2021 : राजस्थान में शिक्षकों के 31000 पदों को बढ़ाकर 50000 करने की मांग, आंदोलन हुआ तेज
बेरोजगार युवाओं का तर्क है कि राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में रीट से 31000 शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था लेकिन अभी तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। कोरोना के चलते रीट समय पर नहीं हो सकी और 6 बार परीक्षा तिथि आगे खिसकाई गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर बेरोजगार युवा मांग कर रहे हैं कि दो साल में खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो चुकी है, इसलिए सरकार भर्ती में पद बढ़ाकर बेरोजगारों को राहत दे।
25 लाख रीट बेरोजगारों की एक ही मांग..
— DKM (@Dilkush98393838) December 6, 2021
रीट से भरे जाने वाले 3rd grade के पद 31000 से बढ़ाकर 50000 करो।
3 साल में शिक्षक भर्ती हो रही हैं और लाखों अभ्यर्थियों के लिए पद मात्र 31000#REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो_@RajCMO @ashokgehlot51 @DrBDKallaINC pic.twitter.com/gpnmeBHt8f
Thanks bro , takes this protest to final stage please #REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो_ https://t.co/4y1gyShao7
— mayank sharma🇮🇳 (@Devanam_priya) December 5, 2021
माननीय मुख्यमंत्री महोदय @ashokgehlot51 जी, #REET भर्ती के पदों में 31000 से बढ़ाकर उनको 50,000 करने की कृपा करें।#REET_के_पद_31000_बढ़ाकर_51000
— Chandrakanta Meghwal (@ChadrkantaM) December 8, 2021
REET के बाद पद पर चयन के लिए हो सकती है एक और परीक्षा
राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट पात्रता परीक्षा के बाद एक बाद फाइनल चयन के लिए एक और परीक्षा शुरू हो सकती है। गहलोत सरकार इस पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री निवास पर शुक्रवार को आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इस पर विचार किया गया। बैठक में इस पर विचार हुआ कि अध्यापक भर्ती प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए पात्रता परीक्षा के बाद चयन के लिए अलग से परीक्षा हो। हालांकि वर्तमान में जारी 31000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया में यह नियम लागू मुश्किल ही लागू हो क्योंकि इसका नोटिफिकेशन पहले जारी हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें