Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

SSC GD Constable Exam 2021 : नोएडा में असल अभ्यर्थी की जगह अन्य से परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़



SSC GD Constable Exam 2021 : नोएडा में असल अभ्यर्थी की जगह अन्य से परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

SSC GD Constable Exam 2021 : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में असली अभ्यर्थी की जगह, दूसरे अभ्यर्थी को बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 62 के पास से राघवेंद्र, विकास कुमार, संजय कुमार तथा अनीश चाहर को गिरफ्तार किया है।  

उन्होंने बताया कि इनका एक साथी रिंकू यादव फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी दस्तावेज तैयार कर एसएससी की परीक्षा में असली अभ्यर्थी की जगह अन्य व्यक्ति को बैठाकर परीक्षा दिलाने का अपराध करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज तथा 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी एक अभ्यर्थी से आठ से 15 लाख रुपये लेकर प्रश्नपत्र हल करवाते थे। 

दिल्ली पुलिस समेत कई परीक्षाओं में की सेंधमारी

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंग कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं में सॉल्वर भेजकर सेंधमारी कर चुका है। इनमें दिल्ली पुलिस, जेल वार्डन उत्तर प्रदेश, आईटीबीपी, सीटैट, एसएससी जीडी सहित अन्य भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। पुलिस की तरफ से संबंधित विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी गई है ताकि सॉल्वर की मदद से नौकरी पा चुके अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। आरोपियों से मिली वॉट्सऐप चैट में अभ्यर्थियों व सॉल्वर के बीच की बातचीत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें