UGC NET Admit card : एनटीए ने यूजीसी नेट फेज-3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक
UGC NET Admit card : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 और 5 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूजीसी ने तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 दिसंबर से एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे।
यूजीसी नेट तीसरे चरण की परीक्षा के साथ ही पहले चरण की चार विषयों की परीक्षा (जो चक्रवात के कारण नहीं हो पाई) भी 4 और 5 जनवरी को होगी। 4 जनवरी 2022 को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। वहीं 5 जनवरी को जियोग्राफी की परीक्षा दो पालियों में होगी।
UGC NET Admit Card Link
इसी बीच सीएसआईआर यूजीसी नेट की 29 जनवरी, 5 और6 फरवरी को होने वाली परीक्षा का शेड्यूल रिवाइज्ड किया गया है। अब यह परीक्षा 29 जनवरी को और 15 व 18 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए परीक्षा का शेड्यूल बदलने की गुजारिश की थी कि फरवरी में निर्धारित परीक्षा दूसरी परीक्षाओं से क्लैश हो रही है। अभ्यर्थियों की इसी मांग को देखते हए 5 और 6 फरवरी की परीक्षा तिथि बदलने की फैसला किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें