Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

DSSSB TGT 56/21 Result : डीएसएसएसबी ने टीजीटी पंजाबी समेत कई पदों का जारी किया रिजल्ट



 DSSSB TGT 56/21 Result : डीएसएसएसबी ने टीजीटी पंजाबी समेत कई पदों का जारी किया रिजल्ट

DSSSB TGT Recruitment Result 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी पंजाबी समेत कई पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पंजाबी (TGT), सहायक अध्यापक (Primary, Nursery), भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चयन बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर मौजूद लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, जीटीजी पंजाबी के साथ ही डीटीसी में श्रमिक कल्याण अधिकारी (LWO) पोस्ट कोड 218/14 का भी सप्लीमेंटरी रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसके अलावा टीजीटी बेंगाली व टीजीटी कम्प्यूटर साइंस कर रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है।

TGT Punjabi Result Link

डीएसएसएसबी ने टीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए भर्ती निकाली थी जिनके परीक्षाओं की 'आंसर की' नवंबर के पहले सप्ताह में जारी की जा चुकी है। डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती के विभिन्न पदों का विवरण इस प्रकार है-

पोस्ट कोड--पोस्ट का नाम--कुल पद और योग्यता

33/21 टीजीटी (हिंदी) महिला 551 बीए (ऑनर्स), डिग्री/डिप्लोमा (शिक्षण)

34/21 टीजीटी (हिंदी) पुरुष 556

35/21 टीजीटी (प्राकृतिक एससी) पुरुष 1040 डिग्री (ऑनर्स)

36/21 टीजीटी (प्राकृतिक एससी) महिला 824

37/21 टीजीटी (गणित) महिला 1167

38/21 टीजीटी (गणित) पुरुष 988

39/21 टीजीटी (सामाजिक एससी) पुरुष 469

40/21 टीजीटी (सामाजिक एससी) महिला 662

41/21 टीजीटी (बंगाली) पुरुष 01 बीए (ऑनर्स), डिग्री/डिप्लोमा (शिक्षण)

42/21 सहायक शिक्षक (प्राथमिक) 434 इंटरमीडिएट, डिप्लोमा 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें