UP SI 2021: इस माध्यम से प्राप्त हुई आपत्तियों को दी जाएगी वैधता, जानिए कब तक जारी किया जा सकता है रिजल्ट
ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को इन आन्सर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है तो ऑनलाइन माध्यम से 16 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। भर्ती बोर्ड इस प्रक्रिया को पूरा कराने के बाद जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसके अलावा इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
क्या हैं आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख
अगर किसी अभ्यर्थी के प्रश्नपत्र में कोई गलत प्रश्न पूछा गया हो या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प पेपर में गलत दर्शाए गए हो, ऐसे सभी कैंडिडेट्स को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां उसे ‘आपत्ति दर्ज कराए जाने हेतु’ वाला एक्टिव लिंक मिल जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम, जन्मतिथि, पेपर की तारीख, शिफ्ट का नाम और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
किस माध्यम से की गई आपत्ति को मिलेगी वैधता
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के जरिए 10 दिसंबर को जारी की गई एक नोटिस में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि रजिस्ट्री, डॉक, ई-मेल या किसी अन्य माध्यम से की गई आपत्ति पर किसी भी तरह का कोई विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए केवल भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफ़िशियल लिंक का उपयोग करना होगा।
आपत्ति दर्ज कराने से पहले जान लें ये नियम
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई उत्तरकुंजी को देखने के बाद यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र में पूछे या बताए गए उत्तर विकल्प को लेकर किसी तरह की कोई विसंगति समझ आती है तो ऐसे कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन अपील करने का मौका दिया गया है। लेकिन आपत्ति दर्ज कराने से पहले उम्मीदवार को संबंधित आपत्ति के संबंध में पुख्ता जानकारी कर लेनी होगी। इसके अलावा उसे सिद्ध करने के लिए उचित दस्तावेज, आधिकारिक जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। अन्यथा की स्थिति में ऐसी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में कितना लग सकता है समय
पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 9,534 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा पूरी कराई जा चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा का परिणाम जारी करने में बोर्ड को लगभग एक माह का समय लग सकता है। यानि इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
जाने लें एग्जाम के बाद अभी कितने चरण हैं बाकी
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें