UPHESC : 5 विषयों की संशोधित फाइनल आंसर-की जारी
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 47 विषयों की लिखित परीक्षा में से पांच विषयों की संशोधित अनन्तिम उत्तरकुंजी मंगलवार को जारी की है। हिन्दी, एशियन कल्चर, भूगर्भ विज्ञान, कीटी विज्ञान और अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषयों की उत्तरकुंजी में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी और अधिकांश प्रश्नों के उत्तर गलत मिलने पर अभ्यर्थियों ने आयोग को सूचित किया। आयोग ने शिकायत की जांच की तो पता चला कि इन पांचों विषयों की अनन्तिम उत्तरकुंजी दूसरे सेट के प्रश्नपत्र से बदल गई थी।
सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार संशोधित अनन्तिम उत्तरकुंजी के विरुद्ध यदि किसी प्रश्न के उत्तर या अन्य के संबंध में कोई आपत्ति हो तो 21 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां साक्ष्यों के साथ आयोग की ई-मेल आईडी uphescobjection50@ gmail. com पर तथा उसकी हार्ड कॉपी साक्ष्यों के साथ पंजीकृत डाक से 21 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से आयोग में उपलब्ध करा दें।
इससे पहले आयोग ने 10 दिसंबर को सभी 47 विषयों की अनन्तिम उत्तरकुंजी जारी कर 18 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की थी। आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रारूप भी अपने पोर्टल www. uphesc2021. co. in और www.uphesc.org पर उपलब्ध कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें