UPPSC PCS : संशोधित उत्तरकुंजी के लिए कोर्ट का रुख करेंगे प्रतियोगी छात्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की संशोधित उत्तरकुंजी जारी नहीं होने को लेकर प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित उत्तरकुंजी जारी करने की मांग की है। पीसीएस 2019 और 2020 की प्रारंभिक परीक्षाओं की उत्तरकुंजी भी जारी नहीं की गई थी। संशोधित उत्तरकुंजी जारी न होने की स्थिति में कोर्ट जाएंगे।
आयोग की 29 अगस्त 2014 को हुई साधारण बैठक में प्रारंभिक परीक्षाओं की उत्तरकुंजी जारी करते हुए आपत्तियों पर दो विशेषज्ञ समिति से अलग-अलग रिपोर्ट लेने का निर्णय लिया था। दोनों कमेटी की रिपोर्ट एक समान होने पर स्वीकार करने और अंतर होने पर एक तीसरी कमेटी गठित कर विवादित प्रश्नों के संबंध में संस्तुति की बात कही गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें