Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

UPTET-2021 को लेकर अब विशेष सतर्कता, आधा घंटा पहले बंद होगा टीईटी केंद्र का गेट


 

UPTET-2021 को लेकर अब विशेष सतर्कता, आधा घंटा पहले बंद होगा टीईटी केंद्र का गेट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) -2021 का बीती 28 नवंबर को इंटरनेट मीडिया पर पेपर आउट होने के बाद अब सरकार के साथ इस परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी भी खास सतर्कता बरत रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) अब पेपर आउट होने से रोकने के लिए खास प्रबंध कर रहा है। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि घोषित करने पर भी मंथन चल रहा है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) -2021 का पर्चा आउट होने के बाद रद की गई परीक्षा की नई परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई, लेकिन तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराना उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव की प्राथमिकता है। इसके लिए कई स्तर पर बदलाव संभव है। परीक्षा केंद्र से पर्चा आउट होने से रोकने के लिए परीक्षार्थियों के पहुंचने के बाद प्रश्नपत्र का पैकेट खोलने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके तहत परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

प्रदेश में यह परीक्षा पूर्व में 28 नवंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन प्रश्नपत्र आउट हो जाने से परीक्षा रद कर दी गई थी। तत्कालीन सचिव तथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को निलंबित कर गिरफ्तार किया जा चुका है। इन हालातों के बीच अब निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के लिए चुनौती है। वह प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी से लेकर परीक्षा केंद्र तक से पर्चा आउट होने से रोकने के लिए नई व्यवस्था बनाने में जुटे हैैं।

इस बार परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट बंद कराने के बाद प्रश्नपत्र का बंडल खोलवाया जाएगा, क्योंकि केंद्र से पर्चा आउट होने की घटनाएं पर्चा खुलने के बाद तक अभ्यर्थियों के आते रहने से होती हैैं। इसके साथ ही एजेंसी चयन, प्रश्नपत्र को कोषागार तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था को भी परखा जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में भी बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें