Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

दिल्ली के इन 10 सरकारी स्कूलों में मिलेगी JEE Main और JEE Advanced की फ्री कोचिंग



 दिल्ली के इन 10 सरकारी स्कूलों में मिलेगी JEE Main और JEE Advanced की फ्री कोचिंग

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इन कक्षाओं के छात्र इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए तैयारी कर सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली के दस स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए कक्षा मिलेगी। 

निदेशालय को कक्षा आयोजन को लेकर एक निजी संस्थान से प्रस्ताव मिला था, जिसे निदेशालय ने स्वीकृति दे दी है। इसके तहत छात्रों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति मिलेगी। इससे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले की इच्छा रखने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा। कक्षा की अनुमति को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए है, जिसमें सरकारी स्कूलों का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। निदेशालय की ओर से संबंधित संस्था को कोई वित्तीय सहायता मुहैया नहीं कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के दौरान छात्रों को निजता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। कक्षा के आयोजन के लिए प्रोजेक्टर, माइक्रोफोन, स्पीकर, वेब कैमरा, डेस्कटॉप, लैपटॉप जैसी सुविधाएं कक्षा में की जाएगी। 

पायलट प्रोजेक्ट में शामिल स्कूल

दिल्ली के राजनिवास मार्ग स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सिविल लाइंस में शहीद अमीर चंद सर्वोदय विद्यालय, शंकराचार्य मार्ग पर शहीद भाई बाल मुकुंद राजकीय सर्वोदय विद्यालय, शक्ति नगर का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर-1, रोहिणी सेक्टर-9 में शहीद कैप्टन संजीव दहिया सर्वोदय विद्यालय, चिराग एन्क्लेव में सर्वोदय विद्यालय, गौतमपुरी में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, कालकाजी में सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर-1, द्वारका सेक्टर पांच में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और विवेक विहार स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय पायलट प्रोजेक्ट की सूची में शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें