Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 5 जनवरी 2022

बेरोजगारी का ऐसा आलम बीटेक-पीएचडी धारी भी ई-श्रमिक कार्ड बनवाने की लाइन में



बेरोजगारी का ऐसा आलम बीटेक-पीएचडी धारी  भी ई-श्रमिक कार्ड बनवाने की लाइन में

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए पीएचडी और इंजीनियर भी लाइन में लगे हैं। जिले में 11.59 लाख से अधिक लोगों के ई-श्रम कार्ड बन चुके हैं। एक परिवार में यदि दस सदस्य हैं, तो सभी के ई-श्रम कार्ड बन गए हैं। कार्ड बनवाने के लिए साइबर कैफे और जन सेवा केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। अधिकांश लोग आवेदन के दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यता तक नहीं भर रहे हैं।

शासन श्रम विभाग के माध्यम से लोगों के ई-श्रम कार्ड बनवा रहा है। कार्ड धारकों को एक-एक हजार रुपये दिए जाने हैं। इसमें कार्ड बनवाने के लिए जो गाइड लाइन जारी हुई है उसमें व्यक्ति की उम्र 18 से 59 साल होनी चाहिए और वह टैक्स न देता हो। जिले में कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, पीएचडी डिग्री धारक भी कार्ड बनवाने की लाइन में हैं। श्रम विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 11,59,552 महिला एवं पुरुषों के कार्ड बन चुके हैं। विभाग सभी वर्ग के लोगों द्वारा ई-श्रम कार्ड बनवाए जा रहे हैं। साइबर कैफे वाले भी एक कार्ड बनाने के 100-100 रुपये तक वसूल रहे हैं, जन सेवा केंद्र और साइबर कैफों पर लोगों की लाइन देखी जा सकती है।

किस श्रेणी में आएंगे यह नहीं पता

ई-श्रम कार्ड के लिए जो पीएचडी, परास्नातक व इंजीनियर तक आवेदन कर रहे हैं, विभाग को यह नहीं पता कि यह श्रमिकों की श्रेणी में आएंगे या फिर अन्य में। इसमें काफी लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता को छुपाया है। आवेदन के दौरान वह शिक्षा को अन्य में रखते हैं। अधिकांश लोग तो ऐसे हैं जो जॉब कर रहे हैं और उनके पास अपना कारोबार है। परिवार के सभी सदस्यों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।

20 हजार के खातों में आई रकम

शासन द्वारा कार्ड धारकों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में 20 हजार कार्ड धारकों के खातों में पैसे आ गए हैं। बताया गया कि अन्य लोगों के खातों में रकम आनी बाकि है। यदि सभी के खातों में पैसे आए तो कई सौ करोड़ की राशि जिले में लोगों को दी जाएगी।

कोट --

जिले में 11.59 लाख से अधिक लोगों के ई-श्रम कार्ड बन गए हैं। शासन ने कार्ड धारकों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे। लोगों द्वारा अभी आवेदन किया जा रहा है। -मुकेश दीक्षित, सहायक श्रमायुक्त


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें