Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 5 जनवरी 2022

UPPBPB Police Exam 2021: किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी जांच, पीएसटी से संतुष्ट न होने पर कितने समय के अंदर दर्ज करनी होगी आपत्ति



 UPPBPB Police Exam 2021: किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी जांच, पीएसटी से संतुष्ट न होने पर कितने समय के अंदर दर्ज करनी होगी आपत्ति

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 1,329 पदों की एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक व लेखा) के पदों पर कराई जाने वाली भर्ती के अगले चरण की शुरुआत होने वाली है। हाल ही में भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अगले चरण के संबंध में बोर्ड द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जारी की गई नोटिस के अनुसार, इस चरण के अंतगर्त लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाना है। 

जहां कैंडिडेट्स के आवेदनपत्र में दर्ज की गई समस्त जानकारियों से उनके मूल-अभिलेखों का मिलान किया जाएगा। अभिलेखों की समीक्षा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गठित की गई कमेटी की निगरानी में की जाएगी। इस कमेटी का अध्यक्ष डिप्टी-कलेक्टर रैंक के अधिकारी को बनाया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण से संतुष्ट नहीं होता है तो वह अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लेना चाहिए।  

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज   

  • दसवीं की अंकतालिका। 
  • दसवीं का प्रमाणपत्र। 
  • बारहवीं का प्रमाणपत्र। 
  • बारहवीं की अंकतालिका। 
  • ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की मूल अंक तालिका (यदि लागू हो)।  
  • बैचलर डिग्री की मूलप्रति।
  • व्यक्तिगत पहचान पत्र । 
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)। 
  • आर्थिक रूप से पिछड़े होने का सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)। 

इसके अलावा अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उन सभी दस्तावजों की मूलप्रति लेकर जानी होगी जिनका प्रयोग आवेदन पत्र भरते समय किया गया था। इसकी और अधिक जानकारी के लिए यूपीपीबीपी की वेबसाइट पर अवश्य विज़िट कर लें। 

दस्तावेजों में विसंगति पाए जाने पर की जा सकती है कार्यवाही 

यूपी पुलिस की SI, ASI भर्ती में दस्तावेज परीक्षण के दौरान उम्मीदवारों के दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने या कूटरचित पाए जाने की दशा में कैंडिडेट्स का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड के नियुक्ति जांच प्राधिकारी द्वारा यथास्थिति को देखते हुए स्व: विवेक के आधार पर अभ्यर्थी पर आपराधिक मामले में कार्यवाही भी की जा सकती है। 

पीएसटी से संतुष्ट न होने पर कब दर्ज करनी होगी आपत्ति 

यूपीपीआरपीबी के जरिए 31 दिसंबर 2021 को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, कोई अभ्यर्थी जो अपनी शारीरिक मानक परीक्षा से संतुष्ट नहीं होगा। ऐसे कैंडिडेट्स परीक्षण समाप्त होने के बाद उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऐसी आपत्तियों पर अपर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में पुन: परीक्षण किया जाएगा। इन परीक्षण में भी असफल रहने वाले अभ्यर्थी को अंतिम अनुपयुक्त घोषित कर दिया जाएगा। इसके पश्चात कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें