REET : खुशखबरी, राजस्थान बोर्ड ने जारी की रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्रों की लिस्ट, यूं मिलेगा प्रमाण पत्र
REET Certificate 2021 : लंबे इंतजार के बाद राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 के प्रमाण पत्र वितरण के लिए तैयार हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने रीट वेबसाइट www.reetbser21.com पर रीट प्रमाण पत्र वितरण केंद्रों की लिस्ट अपलोड कर दी है। प्रदेश भर में कुल 66 वितरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिलों में सर्टिफिकेट भेजे जा चुके हैं। सबसे अधिक जयपुर में 5 केंद्र बनाए गए हैं।
अभ्यर्थी रीट कार्यालय की वेबसाइट reetbser21.com पर रोल नंबर दर्ज कर वितरण केंद्र पता कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन प्रपत्र “रीट-2021 के प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र” डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेकर उसे भरकर वितरण केंद्र पर रीट प्रमाण पत्र पाने लिए जमा करना होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट मिलेगा।
रीट सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब यह अभ्यर्थी थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी आज (10 जनवरी) से 9 फरवरी तक राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षक के हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें