RSMSSB VDO Exam : जारी हुआ राजस्थान वीडीओ भर्ती मुख्य परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
RSMSSB VDO Recruitment : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की और रिजल्ट जारी करने से पहले मेन एग्जाग की स्कीम और सिलेबस जारी किए हैं। वीडीओ मेन एग्जाम 100 अंकों का होगा। 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
मेन एग्जाम में सामयिक विषय, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, भारत व राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास, इतिहास व संस्कृति से सवाल आएंगे। इसके अलावा साधारण मानिसक योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, कंप्यूटर बेसिक, राज्य जिला तहसील पंचायत स्तर पर राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा के प्रश्न भी पूछे जाएंगे।
चयन बोर्ड की ओर से 27 दिसंबर और 28 दिसंबर 2021 को 3896 ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा करवाई गई थी। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा की आंसर-की का इंतजार है। परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में आयोजित की गई। सभी पारियों में 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे गए।
ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का आज (19 जनवरी) अंतिम मौका
वीडीओ अभ्यर्थियों को आवेदन में करेक्शन का एक और मौका दिया गया था। अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 के बीच अपनी श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, जन्म तिथि, लिंग व वैवाहिक स्थिति में तय 300 रुपये का शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर संशोधन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में स्वयं का नाम, माता पिता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर में संशोधन नहीं कर सकेगा। इन त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन (चयन होने की स्थिति में) डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय ही विचार किया जाएगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि 19 जनवरी के बाद किसी भी स्थिति में संशोधन के लिए कोई भी ऑफलाइन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें