Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए आनर्स पॉलिटिकल साइंस की परीक्षाएं 18 से, देखें- विस्तृत कार्यक्रम


 

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए आनर्स पॉलिटिकल साइंस की परीक्षाएं 18 से, देखें- विस्तृत कार्यक्रम

 लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए आनर्स पालिटिकल साइंस तीसरे व पांचवें सेमेस्टर (दिसंबर-2021) की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह परीक्षाएं 18 फरवरी से चार मार्च तक संचालित होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। विद्यार्थी इसका विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बीए आनर्स इंग्लिश, हिन्दी, इकोनामिक्स व एआइएच की परीक्षाओं की तिथियां जारी की गई थीं। 

ये है विषयवार परीक्षाओं की तिथियां

बीए आनर्स पालिटिकल साइंस पांचवां सेमेस्टर : 18 फरवरी-एंसिएंट इंडियन पालिटिकल थाट, 21 फरवरी-प्रिंसिपल्स आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेट-1, 24 फरवरी-स्टेट पालिटिक्स, 26 फरवरी-फारेन पालिसी आफ मेजर पावर्स, दो मार्च-कंटेम्पररी पालिटिकल आइडियाज एंड आइडियोलाजिस-1

बीए आनर्स पालिटिकल साइंस तीसरा सेमेस्टर : 19 फरवरी-वेस्टर्न पालिटिकल थाट-2, 22 फरवरी-कांस्टीट्यूशनल गवर्नमेंट एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया-2, 25 फरवरी-कम्पेरेटिव पालिटिक्स-1, 28 फरवरी-इंटरनेशनल पोलिटिक्स-1, चार मार्च-इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन-1

फरवरी से एलएलबी के इंटरनल असेसमेंट

विधि संकाय ने जारी की तिथियां: लखनऊ विश्वविद्यालय ने एलएलबी तीन और पांच वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के इंटरनल असेसमेंट ( आंतरिक मूल्यांकन) की परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी हैं। यह परीक्षाएं 17 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में विधि संकाय के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को नोटिस जारी कर सूचित कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में कराने की योजना है ताकि होली से पहले यह सम्पन्न हो जाएं। जल्द ही इसका शेड्यूल तय किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर एलएलबी तीन, पांच वर्षीय, एलएलएम व पीएचडी की आफलाइन मोड पर कक्षाएं भी पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार शुरू करा दी गई हैं, जिससे विद्यार्थियों का कोर्स समय से पूरा हो सके।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें