IGNOU: 'फूड सेफ्टी और क्वालिटी मैनेजमेंट' में M.Sc कोर्स हुआ शुरू, ऐसे करना है आवेदन
IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने 'Food Safety and Quality Management' कोर्सेज में M.Sc का कोर्स शुरू किया है।कोर्सेज की अवधि न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष है। उम्मीदवार इग्नू समर्थ की आधिकारिक साइट ignuiop.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिना लेट फीस के जमा करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी, 2022 तक है।
IGNOU M.Sc in Food Safety and Quality Mgmt course: कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in. पर जाएं।
स्टेप 2- आवेदन लिंक और डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 3- लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4- फॉर्म भरने के बाद, आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।
स्टेप 6- कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।
Register for the programmes at: https://t.co/CEsoSY4bua pic.twitter.com/3eOq0BZLGz
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 8, 2022
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें