अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली के खिलाफ 14 को लखनऊ में स्थित आयोग का घेराव करेंगे प्रतियोगी छात्र
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को आजाद पार्क पर प्रदर्शन किया। प्रतीक्षा सूची संघर्ष समिति के बैनर तले हुए प्रदर्शन में शामिल प्रतियोगियों ने आयोग पर नियम विरुद्ध काम करने अपर लगाया ।
फोटो: अनिरुद्ध पांडेय |
समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय क्रा कहना है कि सिपाही, जूनियर असिस्टेंट 2016, ग्राम विकास अधिकारी 2016, गन्ना पर्यवेक्षक, ट्यूबवेल आपरेटर सहित कई भर्तियों में पद खाली रह ग्रए हैं, प्रतीक्षा सूची नहीं निकाली जा रही . है, न ही नई भर्ती हो रही है। 14 को लखनऊ स्थित आयोग के मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें