यूपी पुलिस भर्ती : 2430 पदों के लिए कल है आखिरी मौका, जानें परीक्षा व चयन प्रक्रिया
UP Police Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) की ओर से निकाली गई असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए कल (22 मार्च 2022) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थी कल तक फीस जमा करवाकर अपना आवेदन अंतिम रूप से सब्मिट कर सकते हैं। बिना फीस आवेदन स्वीकार नहीं माना जाएगा। तीनों तरह की भर्तियों से कुल 2430 पद भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी। रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती होनी है।
असिस्टेंट व हेड ऑपरेटर
परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
कर्मशाला कर्मचारी का चयन
परीक्षा
400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी।
मेरिट
पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें