UP Police SI Result : तेज कर दो PET की तैयारी, जारी होने वाला है यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट
UP Police SI Result : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मार्च माह में अंत में जारी होने की पूरी उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि 25 मार्च शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम कभी भी जारी हो सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तैयारी तेज कर देनी चाहिए।
पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी। इस भर्ती के जरिए एसआई व अग्निशमन द्वीतीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती होगी।यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजिन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था। इस परीक्षा में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
जानें न्यूनतम मार्क्स का नियम
नियमों के मुताबिक ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में नाकाम रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती के पात्र नहीं होंगे। जहां कहीं भी अंक शब्द आएगा, उसका मतलब नॉर्मलाइज्ड अंक से होगा। यानी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के प्रत्येक विषय में मूल प्राप्तांकों का नॉर्मलाइजेशन करने के बाद जिन अभ्यर्थियों के अंक प्रश्न पत्र के हर विषय में 35 प्रतिशत तथा चारों विषयों में कुल 50 प्रतिशत नहीं होंगे, वे अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के आगले चरण में हिस्सा लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। भर्ती बोर्ड प्रश्न पत्र के चार विषयों में से प्रत्येक विषय में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त मूल अंकों का सबसे पहले नॉर्मलाइजेशन करेगा और फिर कुल नॉर्मलाइज्ड मार्क्स की गणना सभी चारों विषयों के नॉर्मलाइज्ड अंकों को जोड़कर की जाएगी।
इन्हें दी वरीयता
जिन अभ्यर्थियों के पास डोएक (DOEACC), नाइलिट (NIELIT) सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होगा, उन्हें चयन के दौरान प्रेफरेंस दिया जाएगा। इसके अलावा प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल की अवधि तक सेवा करने वाले अभ्यर्थियों को भी चयन में वरीयता दी जाएगा। यहीं नहीं, जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट है, उन्हें अन्य समान अंक वाले अभ्यर्थियों से ऊपर रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें