यूपी पुलिस 26000 कांस्टेबल भर्ती : परीक्षा में पूछा- गोली चलने की आवाज आने पर आप क्या करेंगे
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB ) द्वारा निकाली गई 26 हजार कांस्टेबल भर्ती ( UP Police Constable Recruitment 2022 ) में लिखित परीक्षा में 10वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है। ऐसे में कॉम्पीटिशन तगड़ा होगा। आपको तैयारी के दौरान पिछले सालों के प्रश्न पत्रों की जरूर प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए। इससे आपको प्रश्नों का स्तर पता लग जाएगा।
पिछले सालों के कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं -
प्रश्न 1- मेरे घर के सामने वाली सड़क पर बंदूक चलने की आवाज आती है तो-
क. मैं तुरंत सड़क पर निकल आता हूं,
ख. मैं अपनी बंदूक से गोली चलाता हूं
ग. मैं अपने घर का दरवाजा बंद कर लेता हूं।
घ. सोया रहता हूं
प्रश्न 2- संविधान का कौन सा अनुच्छेद रूल ऑफ लॉ का विस्तृत उल्लेख करता है?
क. अनुच्छेद 13
ख. अनुच्छेद 14
ग. अनुच्छेद 15
घ. अनुच्छेद 16
प्रश्न 3- 45 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार , मीटर प्रति सेकेंड में कितनी होगी?
क. 12.5 मीटर प्रति सेकेंड
ख. 10.5 मीटर प्रति सेकेंड
ग. 10 मीटर प्रति सेकेंड
घ। 8 मीटर प्रति सेकेंड
प्रश्न 4. हरितग्रह प्रभाव किस गैस के अधिक मात्रा में होने से बढ़ता है?
क. कार्बन डाइ ऑक्साइड
ख. नाइट्रोजन
ग. ऑक्सीजन
घ. आर्गन
प्रश्न 5. राज्यसभा की सदस्यावधि होती है
क. 3 वर्ष।
ख. 5 वर्ष।
ग. 6 वर्ष।
घ. 2 वर्ष।
प्रश्न 6. देश में मुद्रा की आपूर्ति को कौन नियंत्रित करता है -
क. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
ख. एसबीआई
ग. व्यापारिक बैंक
घ. राष्ट्रीय आवास बैंक
उत्तर इस प्रकार हैं-
1- क. मैं तुरंत सड़क पर निकल आता हूं,
2- ख. अनुच्छेद 14
3- क. 12.5 मीटर प्रति सेकेंड
4. क. कार्बन डाइ ऑक्साइड, 5.ग. 6 वर्ष। 6.क- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें